छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (1 नवंबर) , सुधा ओपन स्कूल ,जो रायपुर के अमासोनी Amaseoni गाँव रायपुर में ग़रीब परिवार के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत है , मैं पढ़ने वाले बच्चों ने 1/11/24 को ओपन स्कूल में मनाया । श्री गोपाल कृष्ण भटनागर , चेयरमैन ने सब का स्वागत करते हुए ,बताया कि हमारा राज्य १/११/ २००० को निर्माण हुआ । हमारा राज्य की इतिहास में भी भूमिका रही है जहाँ पाण्डवों ने कुछ काल बिताया ।
श्रीमती काजल रामचंदानी ,वरिष्ठ संकाय आर्ट ऑफ लिविंग ,रायपुर समारोह की मुख्य अतिथि थीं। सुभांशु खरे ,फैकल्टी आर्ट ऑफ लिविंग और श्रीमती स्वाति शांडिल्य सामाजिक कार्यकर्ता और डॉ. प्राची उपाध्याय कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि थे। सोसायटी के चेयरमैन जी के भटनागर ने सभी अतिथियों का गमले में लगे पौधे भेंट कर स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों ने सभी अतिथियों की उपस्थिति में स्वागत गीत और सुआ नृत्य जैसी सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष कचरे ( Waste )से तैयार उत्पादों का प्रदर्शन भी किया। काजल और श्री. सुभांशु खरे और श्रीमती स्वाति और डॉ. प्राची ने सभा को संबोधित किया और स्कूल के बच्चों को प्रेरक कहानियाँ सुनाईं। सभी अतिथियों ने समाज की मुक्त विद्यालय ( open school)अवधारणा और पूरे वर्ष स्कूल में आयोजित उपयोगी गतिविधियों की सराहना की। इन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। दिवाली उपहार बनाने वालों बच्चों को अतिथियों और मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और पुरस्कार दिए गए।श्रीमती भारती मरावी और मिस ख़ुशी और मिस ईशा रामचंदनी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को बहुत सफल बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए। कार्यक्रम धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुआ। सभी उपस्थित अतिथियों और बच्चों ने राष्ट्रगान गाया गया। अंत मे सभी को सवालपIहर दिया गया.
सुधा टीम