sudhasociety@gmail.com   sudhasociety2022@gmail.com  Society for Upliftment & Development of Human being By Action

Junior Badminton Championship CG (Chhattisgarh)

Junior Badminton Championship CG (Chhattisgarh)


बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा किया जाता है। खेलों इंडिया की स्कीम के अन्तर्गत भारत सरकार खेलों पर बहुत ध्यान दे रही है । एक समय था जब लड़कियों को पढ़ने और खेलने के लिये भी समाज अनुमति नहीं देता था । पर आज के नये भारत में लड़किया भी खेलों में भाग ले रही है जैसे साइना नेहवाल , पीवी सिंधु ,  और आज ओलंपिक में और एशियाड में भारत को मेडल जीत कर लाती है । वे हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिला कर चल रही है ।

इसके अलावा, यह देखा गया है कि जो महिलाएं खेल खेलती हैं और एथलेटिक आयोजनों में भाग लेती हैं, उनके शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के अलावा, पूर्वाग्रहों को दूर करने, सशक्त महसूस करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने की संभावना अधिक होती है । श्री गोपाल कृष्ण भटनागर चेयरमैन  सुधा सोसाइटी , सामाजिक संस्था ने बताया कि ,  हमारी संस्था हमेशा से बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद को भी प्रोत्साहित करती आयी है ।इस लिए  “कुमारी समायरा राजपूत “उम्र 10 को  आज सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कुमारी समlयरा डीपीएस स्कूल ,रायपुर में 5वीं कक्षा में पढ़ रही है और पढ़ाई में भी अच्छी है। सम्मान का आयोजन श्री जी के भटनागर चेयरमैन सुधा सोसाइटी फाउंडेशन श्रीमती शशि किरण उपाध्यक्ष सुधा सोसाइटी और श्री सतपाल निदेशक टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल, देवेन्द्र नगर ,रायपुर की उपस्थिति में 7/11/24 को उनके निवास पर आयोजित किया गया क्योंकि समIयरा उन्होंने अंडर 11   उम्र के गर्ल्स सिंगल्स और अंडर  11 उम्र के डबल में राज्य बैडमिंटन चैंपियन का खिताब जीता था।

मिनी और सब  जूनियर के तहत 11 उम्र तक की लड़कियों की डबल, - योनेक्स सनराइज बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 2 नवंबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक आईस्पोर्टज़ ,रायपुर में जूनियर चैंपियनशिप सीजी( छत्तीशगढ़) आयोजित की गई। श्री मयूर राठौड़  समायारा के कोच ने समIयरा को खेल के छेत्र मे एक उबारती हुए प्रतिभा बताया.

सुधा टीम

whatsapp
Brochure
Brochure