sudhasociety@gmail.com   sudhasociety2022@gmail.com  Society for Upliftment & Development of Human being By Action

National Nutrition Month 2024

National Nutrition Month 2024


सुधा सोसाइटी फाउंडेशन  , ने 24/9/24  को  राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर अपने ओपन स्कूल, अIमIसिवानी, रायपुर में कार्यक्रम  का आयोजन  किया । श्री गोपाल कृष्ण भटनागर , जो संस्था के चेयरमैन है ,ने बताया कि  राष्ट्रीय पोषण माह  भारत में सितंबर  माह में मनाया जाता है। भारत में निर्धन परिवार के बच्चों , बूढ़ो के  पोषक आहार ना मिलने की वजह से  स्वास्थ्य कमजोर हो जाता है । इस लिये उनके भी स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखना चाहिए और उनमें भी पोषक आहार की आदत डालनी चाहिए । इस वर्ष की थीम में एनीमिया, विकास निगरानी, ​​​​पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी, एक पेड़ माँ के नाम आदि शामिल हैं। इस अभियान का उद्देश्य देश भर में पोषण जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, कुपोषण से लड़ना, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। , और जोखिम वाली आबादी के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाना है  । इस अभियान में उनके  स्वास्थ्य की  जांच, सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम, पोषक तत्वों की खुराक का वितरण आदि शामिल हैं। आज ओपन स्कूल के 50 बच्चों को पौष्टिक सामग्री जैसे जैगरी( Gur ), channa, मूँगफली , केला , सेव , बिस्किट  आदि पौष्टिक वस्तुयें श्रीमती पूस्प लता कोहड़( Pushp lata kohad), C B जिंदल , इंद्रदेव , सुधा, Dolly  द्वारा प्रदान की गई  टीम सुधा society फाउंडेशन

whatsapp
Brochure
Brochure