sudhasociety@gmail.com   sudhasociety2022@gmail.com  Society for Upliftment & Development of Human being By Action

Uttarakhand Foundation Day

Uttarakhand Foundation Day


-  ९/११/२०२४  को उत्तराखंड अपनी स्थापना का 24वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन 24 सालों में प्रदेश ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उल्लेखनीय प्रगति  नहीं कर पाया है। निर्धन और ग़रीब परिवार के लोग  अपने बच्चों  को प्रारंभिक शिक्षा से वंचित रखते है । इस ज़रूरत को समझते हुए सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ,जो एक एनजेओ है , ने अपने अन्य २ केंद्रों( गुरुग्राम  एवं रायपुर )के अलावा नया केंद्र उतारखंड में खोलने का कदम उठाया । संस्था के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि  प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत,  आध्यात्मिकता को प्रेरित करने वाली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवश के शुभ अवसर( 9/11/24 ) पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने उत्तराखंड में विकास कार्यों व शिक्षा के कार्यों मैं गति प्रदान करने के लिए पहला सुधा एजुकेशन सेंटर मनकटिया ग्राम सभा में खुला। जिसमें गरीब और आर्थिक रूप से असमर्थ विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी ।यह संभव हो पाया सुधा फाउंडेशन के  चेयरमैन श्री जी के भटनागर, प्रेसिडेंट दीप्ति गोयल जी, जनरल सेक्रेटरी पूजा भारद्वाज जी व अमिताभ खरे जी एवं समस्त सुधा टीम के सहयोग से । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार रघुवर सिंह जी व विशिष्ट अतिथि विक्रम सौन जी रहे। मनकटिया ग्राम सभा  और जलतुरी के समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम प्रधान रेनू सौन  कार्यक्रम में उपस्थित थे ।  सुधा के रीजनल डायरेक्टर श्री सुनील कोहली  ने बताया सुधा फाउंडेशन की तरफ से चल रही इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा में सहयोग मिलेगा।यह उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए एक कारगर मुहिम है जिससे बच्चों की शिक्षा का सर्वांगीण विकास होगा व आने वाले समय में हम इसका विस्तारीकरण करेंगे और जितने भी  जरुरत मंद    बच्चे है उनको सक्षम कर सफल बनाएंगे।

श्री भटनागर जी  एवं सुधा सोसाइटी की तरफ से श्री सुनील कोहली ने सभी उपस्थित सज्जनों और  वॉलंटियर्स को धन्यवाद ज्ञापन किया और उनके कार्य की सराहना की.

कार्यक्रम में निम्नलिखित  गेस्ट  उपस्थित  रहे.समस्त ग्रामवासी मनकटिया, गौरव वर्मा जी, सोनिया कोहली जी, घनश्याम जी, रीतु सौन जी।               

सुधा टीम

whatsapp
Brochure
Brochure