सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने अपनी ओपन पाठशाला , अमासेनी, विधान सभा रोड , रायपुर, में अपने बच्चों के साथ “विश्व पर्यटन दिवस” का आयोजन दिनांक २७/9/२४ को शाम 4 बजे से किया ।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य भारत के विविध और मनमोहक पर्यटन स्थलों को उजागर करना है, ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर उभारा जा सके । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी के . गुप्ता जो प्रकाश इंडस्ट्रीज़ उरला के पूर्व प्रेसिडेंट है , बने । श्री गोपाल कृष्ण भटनागर , सुधा सोसाइटी के , चेयरमैन है , ने बताया कि पर्यटन देश विदेश के लोगों को एक साथ लाता है। इस विश्व पर्यटन दिवस पर, हम पर्यटन और शांति के बीच गहरे संबंध पर विचार करते हैं।सतत पर्यटन रोजगार पैदा कर सकता है, समावेशन को बढ़ावा दे सकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत कर सकता है।
पर्यटन दो पड़ोसियों के बीच आर्थिक अंतरनिर्भरता को भी बढ़ावा दे सकता है ।
पर्यटन क्षितिज को व्यापक बनाता है। प्रत्येक यात्री एक राजदूत हो सकता है, जो स्थानीय आबादी के साथ सम्मानपूर्वक जुड़ सकता है, हमारी विविधता और साझा मानवता और उन मूल्यों को पहचान सकता है जो हम सभी को एकजुट करते हैं।
पर्यटन भारत की संस्कृति में प्राचीन काल से है ।
ह्वेन त्सांग (युआन च्वांग) एक चीनी बौद्ध तीर्थयात्री था जो राजा हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आया था। वह 630 ईस्वी में आया था और वह 15 वर्षों तक रहा। उसने कश्मीर, सियालकोट, कन्नौज और नालंदा जैसे मठों में हीनयान और महायान बौद्ध धर्म का अध्ययन किया ।
चन्द्रगुप्त द्वितीय के समय , चूंकि बौद्ध धर्म भारत से ही चीन गया था अत: फाहियान यहां आया । उसके आने का प्रमुख उद्देश्य बौद्ध धर्म के आधारभूत ग्रन्थ 'त्रिपिटक' में से एक 'विनयपिटक' को ढूंढ़ना था। फाहियान पहला चीनी यात्री था ।
स्कूल के बच्चों में बनाया । इस अवसर पर टूरिज्म पर क्विज कम्पटीशन किया गया । मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया और कहा कि छत्तीशगढ़ में बहुत पर्यटन स्थल है जिनका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है । यहाँ के लोगो को बहुत रोज़गार दे सकता है । सुधा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिये और कार्यक्रम में सहयोग दिया Thanks n Regards Sudha Management Team
World Tourism day celebrated on 27/09/24 at sudha open school Amaseoni Raipur. A quiz competition was arranged by us on Tourism related topics and winner students were given prizes by chief Guest sh. B k Gupta jee Former president of Prakash Industries Urla unit, Resident of sapphire green.Prizes were sponsored by sh. Sujeet Tulsian Resident of Emperia sapphire Green. Thanks to all for their support extended .. Regards from Gk bhatnagar chairman sudha society foundation ( Mobile no. 9818856406)( www.sudhasesudhar.com)