सुधा सोसाइटी फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO श्री आर के सूद के माह फरवरी 2025 में हिमाचल प्रदेश के भ्रमण एवं बसंतपंचमी के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के गांव जुब्बड (कसौली), जनपद सोलन में 'प्लास्टिक हटाओ' अभियान के अन्तर्गत काग़ज़ के लिफाफे बनाने की स्किल (skill) वर्कशाप मेें प्रदर्शन किया गया !
पंचायत चामियां, गांव जुब्बड (कसौली), जनपद सोलन, हिमाचल प्रदेश में Skill Development Centre की विधिवत स्थापन, , वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश की जाएगी !
प्लास्टिक हटाओ !
पर्यावरण बचाओ !